पुलिस को नाके पर मिली सफलता, 692 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 11:58 PM (IST)

कुमारसैन (सोनी): पुलिस थाना कुमारसैन की टीम ने वीरवार शाम नैशनल हाईवे-5 पर भराड़ा के निकट एक युवक से 692 ग्राम चरस बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार भराड़ा में वीरवार शाम एएसआई मनमोहन कालिया की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा यातायात चैकिंग के लिए लगाए गए नाके के दौरान शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 692 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान अजय कुमार निवासी गांव जुबड़ू कुमारसैन के रूप में की गई है, जिसेे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।