चारों नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी आप

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 10:52 AM (IST)

कांगड़ा (स.ह.) : हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के अप्रैल माह में संपन्न होने वाले प्रस्तावित चुनावों के लिए सियासी कदमताल शुरू हो गई है। धर्मशाला, पालमपुर, सोलन व मंडी नगर निगम के चुनाव की अधिसूचना मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में जारी की जा सकती है। आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं के भारी दबाव के चलते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उक्त चुनाव में शामिल होने का बड़ा फैसला लिया है। चारों नगर निगमों के चुनाव लड़ने का विधिवत ऐलान आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान किया। आप प्रवक्ता कल्याण भंडारी ने बताया कि उक्त चुनावों में आम आदमी पार्टी गवर्नेंस के दिल्ली मॉडल को लेकर मतदाताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनावों में आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता शामिल होकर चुनाव प्रचार व प्रसार को धार देने का काम करेंगे। इस कड़ी में पार्टी धर्मशाला, पालमपुर मंडी और सोलन के शहरों में रोड शो भी आयोजित करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News