Shimla: वीरवार से बर्फबारी व बारिश का यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:32 PM (IST)
शिमला (संतोष): मध्यरात्रि से सक्रिय होने जा रहे एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार मध्यरात्रि से गुरुवार मध्यरात्रि तक राज्य के सभी इलाकों में व्यापक वर्षा के साथ बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में लोगों सहित पर्यटकों को बर्फ के दीदार हो सकते हैं। हालांकि पूरे सप्ताह ही मौसम खराब रहने का अनुमान है, क्योंकि 18 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। ऐसे में इस सप्ताह लोगों को बारिश व हिमपात देखने को मिल सकता है। प्रदेश की 4 जगहों में तो न्यूनतम तापमान माइनस से भी 10 डिग्री नीचे लुढ़क गया है।
ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 12.7 डिग्री रहा है, जबकि केलांग में माइनस 10.3, कुकुमसेरी में माइनस 10.2, और समधो में माइनस 8.6 डिग्री रहा है, वहीं कल्पा का तापमान भी माइनस में चला हुआ है। राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन बरठीं में भीषण शीतलहर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व मंडी में शीतलहर, बिलासपुर में घना कोहरा, मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहा। बुधवार को एक-दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है।