हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में X-ray Machine खराब, मरीजों काे चुकाने पड़ रहे दोगुने दाम

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 04:01 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाऊन में मिली छूट के दौरान अब अस्पतालों में ओपीडी भी शुरू हो गई हैं लेकिन ओपीडी में पूरी सुविधाएं न मिलने से मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में सामने आया है, जहां पिछले 2 महीने से एक्स-रे मशीन के खराब होने के चलते मरीजों को निजी क्लीनिकों में जाकर महंगे दामों पर एक्स-रे करवाने पड़ रहे हैं।
PunjabKesari, OPD Image

मरीज रित्विक ने बताया कि इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज आए हुए थे लेकिन एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण बाहर ही दोगुने दामों में एक्स-रे करवाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बावजूद भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
PunjabKesari, Patient Image

इस मुद्दे पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के मेडिकल सुपरिंटैंडैंट डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब मेडिकल रिपेयर के लिए कम्पनी की नियुक्ति की गई है। विभाग ने उन्हें सूचित कर दिया है और जल्द ही एक्स-रे मशीन को ठीक करवा दिया जाएगा।
PunjabKesari, Medical Superintendent Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News