IIT Mandi की मैस में अब छात्रों को परोसा कीड़ों वाला खाना, Video Viral

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 04:20 PM (IST)

मंडी: आईआईटी मंडी अब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस बार सुर्खियों का कारण बनी है कीड़े वाली सब्जी। आईआईटी मंडी की एक मैस में छात्रों को डिनर में कीड़े वाली सब्जी परोसी गई। खाना खाते वक्त छात्रों को जब प्लेट में कीड़े दिखे तो उन्होंने खाना ही छोड़ दिया। एक छात्र ने थाली में टहलते हुए कीड़े का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया ‘‘मेन वर्सिज वाइल्ड स्पैशल डिनर’’ टैग कर शेयर कर दिया। इस पोस्ट के कारण आईआईटी मंडी की खूब फजीहत हो रही है और इस पोस्ट पर धड़ाधड़ कमैंट करके आईआईटी प्रबंधन को फटकार लगाई जा रही है। बता दें कि यह पोस्ट आईआईटी मंडी के नोटिस बोर्ड वाले फेसबुक ग्रुप में डाली गई है और वहां से किसी ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर इस पोस्ट को वायरल कर दिया है।
PunjabKesari, Wire In Food Image

एक साल पहले कढ़ी में निकली थी कंटीली तार

बता दें कि एक साल पहले आईआईटी की मैस में कढ़ी में एक कंटीली तार भी मिली थी। उसकी भी शिकायत प्रबंधन को की गई थी, लेकिन बावजूद इसके इसमें कोई सुधार नहीं किया जा रहा। वहीं जब आईआईटी मंडी के डायरैक्टर टीमोथी ए.गोंजाल्विस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News