Mandi: पानी में बह रही महिला की ऐसे बचाई युवक ने जान

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 10:13 PM (IST)

थुनाग (ख्यालीराम): सराज की ग्राम पंचायत झुंडी के जुड़ गांव में डिपो से राशन ला रही महिला का अचानक लकड़ी के बने पुल से पैर फिसल गया और खड्ड में जा गिरी। घटना से साथ चल रहे अन्य ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनते ही थोड़ी दूरी खड़े युवक को जब घटना का पता चला तो वह खड्ड में बह रही महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़ा, पानी में कूदने के बाद युवक ने बह रही महिला को बचा लिया। तहसीलदार थुनाग रजत सेठी ने बताया कि प्रशासन के पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि खराब रास्तों से अकेले न जाएं, जहां जोखिम बना हुआ हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News