डिमार्केशन का कार्य पूरा, अब 21 तक हटाए जाएंगे 182 अवैध कब्जे
punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 02:52 PM (IST)

कुल्लू: माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर रामशिला से लेकर भुंतर सैनिक चौक स्टेट हाईवे के किनारे अवैध कब्जों की डिमार्केशन का कार्य संपन्न हो गया है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने 182 अवैध कब्जों की लिस्ट तैयार की है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एस.डी.एम. कुल्लू अमित गुलेरिया को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट में लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की भूमि हुए अवैध कब्जों का खुलासा किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मार्च माह में हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को स्टेट हाईवे के किनारे अवैध कब्जों की डिमार्केशन कर 6 माह के भीतर अवैध कब्जे हटाने के लिए निर्देश दिए थे, जिस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने तय समय अवधि में डिमार्केशन का कार्य संपन्न किया।
5 माह में पूरा हुआ डिमार्केशन का कार्य
एस.डी.एम. ने कहा कि कुल्लू, रामशिला से लेकर भुंतर सैनिक चौक तक स्टेट हाईवे के किनारे अवैध कब्जों को लेकर मार्च माह में डिमार्केशन कर 6 माह के भीतर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे और उसके बाद 5 माह में डिमार्केशन का कार्य संपन्न हुआ है, जिसमें कुल 182 अवैध कब्जों की लिस्ट नाम सहित तैयार की गई है और उसके लिए लोक निर्माण विभाग व वन विभाग को जल्द कब्जा हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
लोग जल्द हटाएं कब्जे ताकि बाद में न हो परेशानी
एस.डी.एम. ने कहा कि हाईकोर्ट ने 21 सितम्बर तक सभी कब्जे हटाने के निर्देश दिए थे, जिस पर लोक निर्माण विभाग व वन विभाग द्वारा तय समय के भीतर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डिमार्केशन के बाद अवैध कब्जाधारी कब्जा हटाने में लगे हुए हैं और जिन लोगों ने अभी कब्जा नहीं हटाया है, वे लोग अभी अपना कब्जा जल्द हटाएं ताकि बाद में किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों से भी अपील की है कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया है, वे जल्द कब्जा हटाएं।