Mandi: बाकी गारंटियों की तरह OPS के वायदे से पीछे हट रही सरकार : जयराम

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 10:40 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): जिन गारंटियों के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई थी, अब वह उनसे एक-एक करके किनारा कर रही है। इन्हीं गारंटियों में ओल्ड पैंशन स्कीम (ओपीएस) भी है, जिससे अब सरकार पीछे हट रही है। यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में कही। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को ओपीएस की जगह केंद्र सरकार की यूनिफाइड पैंशन स्कीम (यूपीएस) का विकल्प तलाशने के निर्देश दिए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार खुद को कर्मचारियों की हितैषी होने का दम भरती है, लेकिन सरकार की कारगुजारियां प्रदेश और कर्मचारी विरोधी हैं। यह सरकार न तो लोगों को कोई सुविधा दे पा रही है और न ही कर्मचारियों और पैंशनर्ज को समय पर वेतन और पैंशन दे रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन गारंटियों के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई थी, उन सभी से मुंह मोड़ लेना जनादेश का अपमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News