Himachal: सरकारी कार्यों में तेजी लाएं व समयबद्ध तरीके से करें निपटारा : सुक्खू

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 10:14 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से जिला हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिला में कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि इन्हें समयबद्ध पूरा किया जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन को बेसहारा जानवरों से जुड़ी समस्या का समाधान करने व किसानों को राहत देने के लिए गौ-अभ्यारण्य के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करने के निर्देश दिए। उन्होंने हमीरपुर-घुमारवीं, नादौन-अम्ब तथा भोटा-ऊना सड़कों के किनारे ई-चार्जिंग व्हीकल स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने अधिकारियों को नादौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरेटा में 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ईको टूरिज्म परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस परियोजना के तहत पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी अधोसंरचना, घास के मैदान, नाइट कैपिंग के लिए ट्री हाऊस, वॉकिंग एवं नेचर टेऊ ल, कैफेटेरिया और चिल्ड्रन पार्क का विकास किया जाएगा। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शिमला में उपस्थित रहे तथा उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी हमीरपुर से वर्चुअली जुड़े।

ड्राइवर व क्लीनरों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से यहां सरकारी एवं अर्ध-सरकारी ड्राइवर एवं क्लीनर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और उपयुक्त कदम उठाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News