कालाअंब में अंधेरे में चल रहे अवैध खनन का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 02:56 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार की सुबह लगभग 3 बजे की गई, जब काला अंब थाने की पुलिस टीम अवैध माइनिंग, आबकारी उल्लंघन और खनिज पदार्थों की जाँच के लिए नियमित गश्त कर रही थी। इस गश्ती दल का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर और अतिरिक्त थाना प्रभारी अक्षर सिंह कर रहे थे।
पुलिस टीम जब चुड्डन खड्ड इलाके में पहुँची, तो उन्हें पहाड़ी क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन और दो टिप्पर ट्रक खड़े दिखाई दिए। एक टिप्पर पहले से ही अवैध रूप से खोदे गए बजरी (ग्रेवल) से भरा हुआ था। जबकि दूसरी जेसीबी मशीन सक्रिय रूप से खनन कार्य में जुटी हुई थी और बजरी निकालकर दूसरे टिप्पर में भर रही थी। यह स्पष्ट रूप से रात के अंधेरे में चल रही अवैध खनन की गतिविधि थी।
तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद दोनों टिप्पर ट्रकों और जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। जब पुलिस ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की, तो जेसीबी मशीन चला रहे व्यक्ति की पहचान राजकुमार सिंह के रूप में हुई, जो 37 वर्ष का है और उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के डंग्का गाँव का निवासी है। वहीं, टिप्पर ट्रक (जिसका नंबर HR-68B-000 है) चला रहे व्यक्ति की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई, जिसकी उम्र 27 वर्ष है और वह हरियाणा के यमुनानगर जिले के बक्सर गाँव का रहने वाला है। तीसरा व्यक्ति विवेक कुमार था, जिसकी आयु 45 वर्ष है और वह हरियाणा के अंबाला जिले के माजरा गाँव का निवासी है। वह टिप्पर ट्रक (जिसका नंबर HR-37E-5499 है) का चालक था।
पुलिस की प्रारंभिक जाँच में यह स्पष्ट हो गया कि ये तीनों व्यक्ति मिलकर रात के समय बिना किसी वैध सरकारी अनुमति के हिमाचल प्रदेश के बहुमूल्य खनिज संसाधनों का अवैध रूप से दोहन कर रहे थे। उनका इरादा इस अवैध रूप से प्राप्त खनन सामग्री को राज्य से बाहर ले जाकर बेचने का था। कालाअंब पुलिस स्टेशन में इन तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से सभी वाहनों और खनन में इस्तेमाल की जा रही जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पुलिस अब इस बात की गहनता से जाँच कर रही है कि इस अवैध खनन के रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। डीएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हिमाचल प्रदेश के खनिज संसाधनों की किसी भी कीमत पर लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।