Mandi: जानें कैसे पर्यटकों की चलती बस बनी आग का गोला, 21 लोग सवार

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:09 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर बाईपास पर सोमवार शाम करीब 4 बजे दिल्ली से मनाली जा रही पर्यटक बस आग लगने से पूरी तरह से जल गई है। बस में आग नीचे रखी स्टैपनी से शुरू हुई और कुछ ही देर में उसने विकराल रूप ले लिया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय बस में केरल के 19 पर्यटक और चालक-परिचालक सहित कुल 21 लोग सवार थे, जोकि पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन पर्यटकों के बस की सैल्फ में अंदर रखे बैग भी आग में जल गए। इन बैग के अंदर उनका कीमती सामान और कैश मौजूद था, जो आग में जल गया। जानकारी के अनुसार केरल के पर्यटकों का 19 सदस्यीय दल सोमवार सुबह निजी बस में दिल्ली से मनाली के लिए रवाना हुआ था।

जब बस बीएसएल जलाशय के पास सुंदरनगर बाईपास पर पहुंची तो उसमें नीचे से धुआं आने लगा, जिसे लगातार बढ़ता देख चालक ने बस को फोरलेन पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। जांच करने पर बस में दरवाजे के साथ बिल्कुल नीचे की ओर स्टैपनी में आग लगी हुई पाई। इसके बाद चालक-परिचालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी पर्यटकों को तुरंत बस से बाहर निकलने को कहा और उनके पीछे डिक्की में रखे बैग इत्यादि सड़क की ओर बाहर निकाल दिए। बस में लगातार आग फैलने से पर्यटक घबराहट में अपने बस के अंदर सैल्फ पर रखे बैग नहीं निकाल पाए। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

होटल में ठहराए पर्यटक
बस में आग लगने की सूचना मिलने पर बीएसएल परियोजना की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना दल भी मौके पर पहुंचा व आग लगने के कारणों की जांच की। उन्होंने पर्यटकों के लिए निकट के होटल में रहने की व्यवस्था कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News