ससुराल में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, मायका पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 05:32 PM (IST)

नाहन (दलीप): उपमंडल संगड़ाह के तहत आने वाले गांव भड़वाना में एक 24 वर्षीय महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिस पर महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी को मारकर फंदे से लटकाया है। इसको लेकर एक शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया है।

मृतक महिला के पिता चेत राम ने बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। बेटी ने मौत के पिछले दिन फोन करके बताया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और उसे तंग किया जा रहा है। बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारकर फंदे से लटकाया है ताकि यह सुसाइड का मामला लगे। चेत राम ने कहा कि यदि उनकी बेटी ने सुसाइड किया था तो ससुराल वाले पुलिस या मायका पक्ष के लोगों को भी इसकी सूचना देते और उन्हें मौके पर बुलाते। उन्होंने इस पूरे मामले में उचित जांच की मांग की है। महिला अपने पीछे 9 महीने के बच्चे को छोड़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News