महिला ने फेसबुक फ्रैंड बनाकर आफत ले ली मोल, पुलिस में दर्ज करवानी पड़ी शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 10:01 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): बल्ह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आशा वर्कर्ज के तौर पर कार्यरत एक गांव की 34 वर्षीय महिला ने एक व्यक्ति को फेसबुक फ्रेैंड बनाकर आफत मोल ले ली है। फेसबुक फ्रैंड की हरकतों से जब महिला तंग आ गई तो आखिर में उसको पुलिस के पास उसकी शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध बल्ह थाना में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण कुमार निवासी डाकघर नबाही, तहसील सरकाघाट जिला मंडी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गत वर्ष फेसबुक पर हम दोनों दोस्त बने थे, जिसके बाद मेरा नंबर लेकर वह मुझसे बात करने लग गया लेकिन मैंने उसे फोन पर बात करने लिए मना कर दिया था। बावजूद इसके वह मेरे फोन पर बार-बार कॉल करके मुझे तंग करने लग गया। मैंने जब उसके फोन रसीव नहीं किए तो वह मेरे घर के आंगन तक पहुंच गया और मेरे ससुर से मेरे बारे में पूछने लगा। मामले की पुष्टि डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News