Himachal: देश विरोधी और भड़काऊ फेसबुक पोस्ट शेयर करने पर महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:27 PM (IST)

सोलन (अमित): कंडाघाट में फेसबुक पर देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर करने पर महिला को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कंडाघाट निवासी व्यक्ति ने पुलिस थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कंडाघाट में रहने वाली एक महिला ने अपनी फेसबुक से आपत्तिजनक देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर की है। उसकी पोस्ट से भारतीय सेना और भारत के आम लोगों के मनोबल को ठेस पहुंची है।

इस तरह की पोस्ट समाज में तनाव उत्पन्न करने वाली है। इस शिकायत पर पुलिस ने महिला को थाने ले जाकर मामले की जांच की और इसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी महिला उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त महिला अपने परिवार के साथ लगभग 25-30 वर्षों से कंडाघाट में किराए के कमरे में रह रही है व सिलाई का काम करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News