ज्वालामुखी के मझीन गांव में पशुशाला ध्वस्त, मलबे में दबकर महिला की मौत, 2 घायल टांडा रैफर
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 08:09 PM (IST)

कांगड़ा/नादौन (ब्यूरो/जैन): नादौन के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र की मझीन पंचायत में पशुशाला गिरने से मलबे के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी सास और देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतका की पहचान भागो देवी (40) पत्नी विपन कुमार के तौर पर हुई है, जबकि उसकी देवरानी राधा कुमारी (30) पत्नी सोनी कुमार तथा सास शकुंतला देवी (60) पत्नी रिखी राम निवासी गांव चौकी दबकेड़ को गंभीर अवस्था में टांडा रैफर किया गया है।
राधा देवी को परिजन नादौन अस्पताल ले आए जबकि शकुंतला देवी को ज्वालामुखी अस्पताल में पहुंचाया गया। पता चला है कि सास सहित दोनों बहुएं रविवार को शाम के समय पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला में काम कर रही थीं, इसी दौरान अचानक पशुशाला की छत लोहे के गार्डर सहित नीचे आ गिरी, जिससे भागो देवी की मलबे के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से राधा देवी को बाहर निकाला और नादौन अस्पताल ले आए जबकि अन्य लोग शकुंतला देवी को मलबे से निकालकर ज्वालामुखी अस्पताल ले गए। नादौन में राधा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि राधा देवी के शरीर के कई भागों में गहरी चोटों के निशान हैं।
सूचना मिलते ही तहसीलदार ज्वालामुखी मनोहर लाल शर्मा की अगुवाई में प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उनकी अगुवाई में राहत और बचाव कार्य आरंभ किया गया। इस संबंध में मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए तथा दोनों घायल महिलाओं को 15-15 हजार रुपए की राहत राशि दी गई है। मौके पर पहुंचे ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और घायल महिलाओं के उपचार के लिए सरकार द्वारा पूरी सहायता का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ज्वालामुखी ओपी ठाकुर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here