धर्मशाला के तपोवन में 19 से 23 दिसम्बर तक चलेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 05:02 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): धर्मशाला के तपोवन में 19 से 23 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के इस बार हंगामापूर्ण होने के पूरे आसार हैं। सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें होंगी तथा 1 दिन (21 दिसम्बर) गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की तरफ से सत्र के आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र के लिए अधिसूचना जारी होते ही विधायकों की तरफ से सवाल पूछने का सिलसिला शुरू हो गया है। पक्ष-विपक्ष के विधायक विधानसभा सचिवालय के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सवाल पूछ सकते हैं।

14वीं विधानसभा का चौथा सत्र, शोकोद्गार के साथ होगी शुरूआत
यह 14वीं विधानसभा का चौथा सत्र होगा, जिसकी शुरूआत पहले दिन 19 दिसम्बर को सुबह 11 बजे शोकोद्गार के साथ होगी। शीतकालीन सत्र में विपक्ष सवालों एवं अलग-अलग नियमों के तहत चर्चा के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर विभिन्न मुद्दों जैसे संस्थानों को बंद करने, कानून-व्यवस्था की स्थिति, प्राकृतिक आपदा के बाद प्रभावितों को मदद पहुंचाने, सड़कों की हालत, कर्ज लेने, खनन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर सवाल पूछ सकते हैं, साथ ही सत्तापक्ष भी विपक्ष को घेरने के लिए रणनीति तैयार करेगा। इसमें सभी मंत्रियों को विपक्ष के हर सवाल का तथ्यों के साथ जवाब देने को कहा जाएगा।

अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां होंगी रद्द
विधानसभा सत्र की अवधि के दौरान सत्र से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द होंगी। इसके अलावा पक्ष-विपक्ष के सदस्य एवं अधिकारी व कर्मचारी सत्र से पहले धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। 

सत्र से पहले विधायक दल की बैठकें व सर्वदलीय बैठक होगी
विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले पक्ष-विपक्ष अपनी रणनीति को तैयार करने के लिए विधायक दल की बैठकों का आयोजन करेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी जबकि नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल बैठक होगी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की तरफ से सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सर्वदलीय बैठक को भी बुलाया जाएगा।

पक्ष-विपक्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन पूछ सकते हैं सवाल : पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्यपाल की संस्तुति के बाद अब पक्ष-विपक्ष के विधायक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सवाल पूछ सकते हैं। शीतकालीन सत्र 5 दिनों का होगा, जिसमें 1 दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने पक्ष-विपक्ष से जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की अपील की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News