कुल्लू की अनन्या बनी पंजाबी शो की विजेता, सैमी क्लासिकल डांस से जीता जजों का मन

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 01:52 PM (IST)

कुल्लू : उम्र महज 10 साल लेकिन जब मंच पर पांव थिरकते हैं तो देखने वाले हैरान हो जाएं। जी हां, कुल्लू की अनन्या गुप्ता के हुनर के अब चर्चे टी.वी. चैनलों के माध्यम से भी होने लगे हैं। कुल्लू जिला के निजी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनन्या गुप्ता ने डी.डी. पंजाबी शो किसमें कितना है दम जीत कर जिला का नाम रोशन किया है। अपनी मधुर आवाज से सुर्खियों में आई नेत्रहीन पायल ठाकुर के बाद अब अनन्या ने अपनी कला के दम पर यह साबित कर दिया है कि कुल्लू की बेटियां किसी से कम नहीं हैं।

अनन्या गुप्ता की गुरु तनुजा ठाकुर ने बताया कि वह अनन्या को पिछले एक वर्ष से सैमी क्लासिकल डांस सिखा रही हैं और अनन्या उसे बखूबी सीख रही है। तनुजा ने बताया कि पिछले वर्ष कुल्लू में इस शो का ऑडीशन हुआ था और फिर इसके अगले चरण हमीरपुर और धर्मशाला में हुए। 28 जुलाई को इसका फाइनल चंडीगढ़ में हुआ, जिसमें अनन्या अव्वल रही। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम चरण में कुल 38 प्रतिभागी थे, जबकि जूनियर आयु वर्ग की इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक मंडल को अनन्या की प्रस्तुति सबसे उत्तम लगी और अनन्या विजेता बनी।

अनन्या की माता रूबी गुप्ता जोकि गृहिणी हैं और पिता राजेश गुप्ता जोकि स्कूल में शिक्षक कार्यरत हैं, ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि बेटियां हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर नाम रोशन कर रही हैं, इसलिए बेटियों को हमेशा प्रोत्साहन देना चाहिए। वहीं अनन्या ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुओं को दिया है। अनन्या का कहना है कि वह कुल्लू का नाम पूरे देश में रोशन करने की तमन्ना रखती है, जिसके लिए वह आगे भी पूरी मेहनत करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News