Kangra: पत्नी की मौत की खबर सुन पति ने भी त्यागे प्राण, साथ जीने-मरने का वादा निभाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 05:21 PM (IST)

गग्गल (अनजान): ज्वाली के त्रिलोकपुर के सोलधा गांव में बुधवार को पति-पत्नी की चिताएं एक साथ जलीं। जानकारी के अनुसार शाहपुर से लगते विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के डाकघर त्रिलोकपुर के सोलधा गांव में ज्ञातो देवी (48) को मंगलवार की रात करीब 12 बजे हार्ट अटैक आया, उसे तुरंत सिविल अस्पताल शाहपुी लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस पर पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति ठाकरू राम (56) की भी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों की ओर से उसे तुरंत मैडीकल कालेज टांडा लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे भी मृत घोषित की दिया । बुधवार को शाम 3 बजे के करीब गांव के श्मशानघाट में दंपति का अंतिम संस्कार किया गया। दोनों को मुखाग्नि उनके बेटे संजय कुमार ने दी। ज्ञातो देवी और ठाकरू राम का दूसरा बेटा दुबई में काम कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News