Hamirpur: गासियां देवी की सच्चे मन से पूजा करने से ठीक होते हैं चर्म रोग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:09 PM (IST)

हमीरपुर। हमीरपुर जिले में अनेक स्थानों पर वास करने वाली कुलदेवी गासियां देवी प्राचीन काल से लोगों के कष्टों का निवारण कर रही हैं। बताया जाता है कि सतयुग में इंद्रदेव की कुछ अप्सराएं धरती पर उतरीं व जहां इन देवियों ने वास किया, वहां गासियां देवी के पूजनीय स्थल बन गए। धनवान गांव से गुजरने वाली कुनाह खड्डु के किनारे गुफा में वास करने वाली यह देवी लोगों की अपार श्रद्धा का प्रतीक है।

अधिकांश लोग गासियां देवी की कुलदेवी के रूप में भी आराधना करते हैं। मान्यता है कि गासियां देवी की सच्चे मन से की गई पूजा से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। पुजारी यहां स्थित पत्थर की शिला पर सरसों को पीसकर त्वचा पर उसका लेप लगाते हैं, जिससे त्वचा के रोग दूर हो जाते हैं। गासियां देवी में प्रतिवर्ष आषाढ़-माघ के ज्येष्ठ मंगलवार को प्रतिष्ठित गासियां देवी का मेला लगता है, जिसमें दूरराज क्षेत्रों के सैंकड़ों लोग देवी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। यह देवी मंदिर हमीरपुर-जाहू की मुख्य सड़क पर डेरा परोल से मात्र आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News