Himachal: स्पोर्टस होस्टल में प्रवेश के लिए 24 अप्रैल से शुरू होंगे ट्रायल, राष्ट्रीय और स्कूल स्तर के विजेताओं को मिलेगी प्राथमिकता
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:30 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग स्पोर्टस होस्टल में वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल लेने जा रहा है। 24 अप्रैल से यह ट्रायल शुरू होंगे और मैरिट पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इन होस्टल में प्रवेश लेने के लिए सरकारी, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित छात्र (बालक-बालिका) की आयु 15 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा हॉकी खेल में बालिकाओं के लिए आयु 12-18 वर्ष निर्धारित की गई। हालाकि, यदि 12 वर्ष की आयु का कोई भी छात्र 20.04.2024 को स्वीकृत चयन के मानदंडों को बिना किसी छूट के पूरा करता है तो उसे शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अन्य खेलों के लिए विचार किया जाएगा।
13-16 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों का चयन पूरी तरह से योग्यता के आधार पर किया जाएगा और बेहतर कद-काठी वाले असाधारण खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी। वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में गति, सहनशक्ति, लड़कों और लड़कियों के लिए वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में न्यूनतम ऊंचाई व उम्र के अनुसार अलग-अलग होगी और यह वह मूल्य होगा, जिसके लिए चयन मापदंडों में एक पुरस्कार निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर स्कूल स्तर के विजेता, धावक और तीसरे स्थान के खिलाडिय़ों को वरीयता दी जाएगी, भले ही वे सामान्य चयन मानदंडों को पूरा न करें। शिक्षा विभाग छात्रावासों में भर्ती खिलाडिय़ों को मुफ्त कोचिंग प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
शैड्यूल के मताबिक लिए जाएंगे ट्रायल
विभाग की ओर से जारी शैड्यूल के मुताबिक 24 अप्रैल को वॉलीबॉल में (छात्र) खिलाडिय़ों के लिए जीएसएसएस संधोल मंडी में, हॉकी (छात्रा) के लिए जीएसएसएस माजरा जिला सिरमौर में ट्रायल होगा, जबकि 26 अप्रैल को वॉलीबॉल (छात्र) के लिए जीएसएसएस मतियाना में, बॉस्केटबॉल (छात्रा) के लिए जीएमएसएसएस सरकाघाट मंडी, हॉकी (छात्र) के लिए जीएसएसएस गौना-करौर हमीरपुर, बैडमिंटन (छात्रा) के लिए जीबीएसएसएस जुब्बल, 28 अप्रैल को वॉलीबॉल (छात्र) के लिए जीबीएसएसएस रोहड़ू, बास्केटबॉल (छात्र) के लिए जीएसएसएस पपरोला जिला कांगड़ा, हॉकी (छात्र) के लिए जीबीएसएसएस सुंदर नगर जिला मंडी, कबड्डी (छात्रा) के लिए जीजीएसएसएस जुब्बल, 30 अप्रैल को वालीबॉल (छात्रा) के लिए जीजीएसएसएस जुब्बल और फुटबॉल (छात्र) के लिए जीबीएसएसएस रोहड़ू में सुबह 9 बजे से ट्रायल लिए जाएंगे। यदि चयन ट्रायल तय तिथि को पूरा नहीं होता है तो अगले दिन तक भी जारी रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here