जब श्मशानघाट में नाच रहे थे भूत, पुलिस पहुंची तो...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 11:42 AM (IST)

मंडी : श्मशानघाट का नाम सुनते ही लोगों में एक खौफ की लहर दौड़ जाती है। श्मशानघाट में भूतों को नाचते देखा जाए तो लोगों का क्या हाल होगा। शायद ही कोई होगा जो वहां रह सकता हो, ऐसा ही कुछ मंडी जिले के एक श्मशानघाट में हुआ है। यहां लोगों ने तीन भूतों को नाचते देखा तो वहां से भाग खड़े हुए। हिमाचल प्रदेश के मंडी जले में चैलचैक-जंजैहली सड़क पर कोट गांव के साथ सुनसान नाले में स्थित श्मशानघाट के पास हड़कंप मच गया। रात को इस मार्ग से जो भी गुजर रहा था उसके रौंगटे खड़े हो गए। दरअसल, यहां लोगों ने यहां तीन ‘भूतों’ को चीखते-चिल्लाते और नाचते हुए देखा। जिसने भी यह नजारा देखा उसके अपनी गाड़ी को स्पीड दी और वहां से निकल गया। 

हालांकि कुछ देर बाद नौण गांव की तरफ से गाड़ी में आ रहे कुछ युवकों ने अपनी गाड़ी रोकी और सारी स्थिति जानने के लिए श्मशानघाट में पहुंच गए। यहां पता चला कि तीन युवक शराब के नशे में नाच रहे थे। युवकों को अपनी ओर आता देख तीनों ने भागने की कोशिश की पर युवकों ने उनमें से एक को पकड़ लिया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और शराबी युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक नाबालिग है और खुद को क्षेत्र के ही चलाहर गांव का रहने वाला बता रहा है। वहीं अपने दो अन्य साथियों के बारे में सही से जानकारी नहीं दे पाया और बताया कि उसके दो साथी देवीदढ़ के रहने वाले हैं। गोहर थाना प्रभारी सूरम सिंह ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि मामले की जांच जारी है। स्थानीय निवासी इंद्र सिंह, दिनु पहाड़िया, महेंद्र कुमार, जितेन्द्र कुमार ने बताया कि ये तीनों युवक बीते एक सप्ताह से कोट गांव के आसपास घूमते पाए गए थे, जो कि पहले यहां कभी नहीं देखे गए। ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News