Bilaspur: घुमारवीं थाना पुलिस ने दो युवकों से पकड़ा 2.2 ग्राम चिट्टा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:52 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल) : घुमारवीं पुलिस ने गत सोमवार देर सायं बरठीं-बड्डू सड़क पर यातायात चैकिंग व गश्त के दौरान दो युवाओं से 2.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर सायं पुलिस टीम द्वारा घुमारवीं-बड्डू-बरठीं सड़क पर बड्डू गांव के पास यातायात चैकिंग व गश्त के दौरान दो युवाओं ने कोई वस्तु नीचे की ओर फैंक दी। पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवाओं से फैंकी गई वस्तु के बारे में पूछा जिस पर युवा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। पुलिस ने युवाओं द्वारा फैंकी गई वस्तु को तलाश किया जो 2.2 ग्राम चिट्टा निकला।
आरोपी युवाओं की पहचान दीपक ठाकुर निवासी पट्टा डाकघर नसवाल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर, विकास शर्मा निवासी मसौर डाकघर मसौर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई। डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की।