Kullu: ओलावृष्टि से बंजार में फसलों को पहुंचा नुक्सान
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:45 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली, वहीं फसलों को संजीवनी मिली है। लेकिन कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में ओलावृष्टि से कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है। ओलावृष्टि के कारण नाशपाती, पलम, खुमानी और सेब की फ्लावरिंग सहित मटर की फसल को नुक्सान पहुंचा है। भारी ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों व बागवानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से आगामी 2 दिनों के लिए बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। बंजार के स्थानीय निवासी दिलीप सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा है।