Shimla: बंगाल हिंसा के विरोध में राजभवन पहुंची विश्व हिंदू परिषद
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 10:29 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ की जा रही हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत की तरफ से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मौजूदा हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी राजेंद्र भारद्वाज ने कहा कि ज्ञापन में बंगाल हिंसा की एनआईए से तुरंत जांच करवाने और दोषियों को अविलंब दंडित करने की मांग की गई है।
इसके अलावा बंगाल की कानून व्यवस्था संचालन के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपे जाने तथा बंगलादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको देश से बाहर भेजने की व्यवस्था करने की मांग की। इसके अलावा पश्चिम बंगाल व बंगलादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का कार्य अविलंब प्रारंभ करने की मांग की।
सम्मान समारोह भी आयोजित
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से रोटरी टाऊन हाल में धर्म रक्षा अर्पण निधि कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने भाग लिया। इसमें संजौली मस्जिद विवाद से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया गया।