जब अपना कार्यकाल भूले वीरभद्र, सहयोगियों से पूछा- बताओ कितनी बार रहा CM

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 10:12 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): मंडी दौरे के दौरान सज्जाओपिपलू में उस समय हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गई जब वीरभद्र सिंह को यही याद नहीं रहा कि वे कितनी बार मुख्यमंत्री बने हैं। संबोधन में वीरभद्र सिंह ने हिमाचल के विकास का जिक्र किया और बात अपने मुख्यमंत्री काल की करने लगे। तभी सीएम अचानक यह भूल गए कि वह मौजूदा समय में कितनी बार के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री बगले झांकने लगे और सहयोगियों से पूछने लगे कि मैं कितनी बार सीएम रहा। तभी पीछे से आवाज आई कि 6 बार और 7वीं बार बनने जा रहे हैं।


वीरभद्र ने धर्मपुर को कई सौगातें भी दी
उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह अपने कामों में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें यह भी याद नहीं कि वह कितने समय से इस पद का निर्वहन कर रहे हैं। बताया जाता है कि सीएम का संबोधन के दौरान किसी बात को भूल जाना कोई नई बात नहीं लेकिन अपने कार्यकाल को भूलना जनसभा में मौजूद लोगों को थोड़ी देर के लिए आर्श्चयकित जरूर कर गया। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने धर्मपुर को कई सौगातें भी दी। उन्होंने सज्जाओपिपलू में गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही सरकाघाट में आईपीएच का डिविजन और टिहरा में पुलिस चौकी खोलने का ऐलान भी किया। वहीं सीएम वीरभद्र सिंह ने इलाके की अन्य मांगों पर पूरी तरह से विचार करने और उन्हें समयानुसार पूरा करने का आश्वासन भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News