शादी समारोह में शराब परोसने पर पंचायत ने दिया कड़ा फरमान

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 02:34 PM (IST)

गोहर: शादी समारोह में अब शराब परोसना महंगा पड़ सकता है। हिमाचल के मंडी जिले में शरन पंचायत में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। पंचायत में सार्वजनिक स्थानों में न ही अब शराब परोसी जाएगी और न ही बीड़ी-सिगरेट सहित नशे की किसी सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकेगा तथा सार्वजनिक स्थानों पर ताश भी नहीं खेल सकेंगे। इसकी अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को 1,000 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। यह फैसला शरन पंचायत की ग्राम सभा में लिया गया है।


20,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा
पंचायत प्रधान गोकुल चंद कि अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में पंचायत के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए। पंचायत में विवाह सहित किसी भी समारोह में अब कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पी सकता है और न ही परोस सकता है। ऐसा करने पर उस व्यक्ति को 20,000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। पंचायत में शराब का प्रस्ताव विशेष तौर पर महिला ग्राम सभा में भी पारित किया गया। सभा में लगभग एक-तिहाई से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News