Shimla: शादी समारोह से लौट रहे लोगों का रास्ता रोककर की मारपीट, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:46 AM (IST)

शिमला (संतोष): जिला के कुपवी थाना के तहत शादी समारोह से आ रहे लोगों का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में सुरेश कुमार पुत्र चरिया राम निवासी गांव पटाड़, डाकघर चारोली, तहसील कुपवी ने बताया कि जग्गू पुत्र जाटू राम निवासी गांव शलाह, डाकघर एवं तहसील कुपवी, जिला शिमला ने पिछली रात लगभग 11 बजे जब वह शलाह गांव में एक विवाह समारोह से अपने घर लौट रहे थे, तब रास्ते में जग्गू व उसके साथियों ने उनका रास्ता रोका और उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आई।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।