Shimla: शादी समारोह में आए व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरने से मौ/त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:00 AM (IST)

शिमला, (राजेश): जिला कांगड़ा के पालमपुर से शिमला एक शादी समारोह में आए व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। पुलिस थाना बालूगंज के तहत मिली जानकारी के अनुसार अशोक ग्रोवर पुत्र ओमप्रकाश ग्रोवर मकान नं.345 वार्ड नं.3 गुरुद्वारा रोड़ पालमपुर जिला कांगड़ा के निवासी शिमला होटल में ठहरे हुए थे और इस दौरान पार्किंग के लिए उतरने वाली सीढ़ियों पर गिर कर जख्मी हो गए।

इसके बाद उन्हें प्राथमिक ईलाज के लिए आई.जी.एम.सी. ले गए। जहाँ चिकित्सों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News