ज्वालामुखी में मर्चैंट नेवी में करियर गाइडैंस के लिए लगाया वैबिनार
punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 07:55 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी के रवींद्र नाथ टैगोर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चों के लिए हिमाचल सोशल डिफैंस सामाजिक संस्था की ओर से एक वैबिनार करवाया गया, जिसमें मर्चैंट नेवी में रोजगार की संभावनाएं और इसमें प्रवेश किस प्रकार करें और कहां से इस विषय में ठीक जानकारी प्राप्त करें, इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस वैबिनार में वीआर मैरिटाइम शिपिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक और केंद्रीय जहाजरानी बोर्ड के सदस्य संजय पराशर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
संजय पराशर और उनकी टीम में शामिल नजीर वाडिवाल तकनीकी निदेशक वीआर मैरिटाइम, कैप्टन प्रकाश सुमन प्रिंसीपल मरीन अकैडमी और अन्य विशेषज्ञों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक रमेश कुमार और प्राचार्य ओमप्रकाश ने विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर हिमाचल सोशल डिफैंस सामाजिक संस्था के संयोजक एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि अपनी संस्था के माध्यम से समाज के लिए काम करते रहते हैं और भविष्य में भी बच्चों को उनके करियर के लिए जानकारी मिलती रहे, इसके लिए विशेषज्ञों से ऐसे बच्चों की मुलाकात करवाते रहेंगे।