Weather Update : हिमाचल के मध्य व ऊंचे क्षेत्रों में आज से सताएगा मौसम
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 12:00 AM (IST)

मौसम विभाग ने जताई हिमपात व बारिश की संभावना
शिमला (संतोष कुमार): राज्य के ऊंचाई व मध्य इलाकों में रविवार से 3 दिनों तक मौसम फिर से सताएगा। मौसम विभाग द्वारा 3 दिनों तक मध्यम व ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर हिमपात/बारिश होने की संभावना जताई गई है। फिलहाल पिछले 2 दिनों से साफ चल रहे मौसम के कारण तापमान में इजाफा होने लगा है। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सैल्सियस रहा, जबकि केलांग में -1.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम के साफ रहने के बावजूद प्रदेश में अभी भी 9 सड़कें, 1 बिजली ट्रांसफार्मर व 4 पेयजल योजनाएं बाधित चल रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर 3 दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 9 से 11 अप्रैल प्रदेश के मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश व हिमपात हो सकता है, जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 12 से 14 अप्रैल तक सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। वहीं जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के कोकसर में 4 दिनों के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों ने राहत पाई है। 4 अप्रैल से कोकसर, रामथंग और डिंफुक में अंधेरा छाया हुआ था।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान व आसपास के इलाकों के औसत समुद्रतल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है, जिससे हिमाचल में इसका खास असर नहीं पड़ेगा अपितु 9 से 11 अप्रैल तक मध्य व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों सहित 12 से 14 अप्रैल तक मौसम साफ व शुष्क रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here