Weather Update: एक सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 09:57 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में शनिवार को 8 जिलों में बारिश व तेज हवाएं चलने के जारी किए गए यैलो अलर्ट के बीच में खूब धूप खिली और ऊना में पारा 40 डिग्री पहुंच गया है, जोकि इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा। शुक्रवार को ऊना में जहां अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा और पांवटा साहिब में 40 डिग्री रिकार्ड किया गया, वहीं ऊना में भी शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है, जिससे अब मैदानी इलाकों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
हालांकि राजधानी शिमला में भी अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी हुई है। सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, नाहन, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, जुब्बड़हट्टी, सेओबाग, धौलाकुंआ, बरठीं, बजौरा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार चला हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो इस माह मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा। हालांकि रविवार को ऊंचे पहाड़ों व इसके साथ लगती मध्य पहाड़ियों पर कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार बताए गए हैं।