Weather Update : हिमाचल में आज यैलो अलर्ट, कल से मौसम साफ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 12:01 AM (IST)

शिमला/मनाली (संतोष): पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण मौसम विभाग ने यैलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बुधवार से आगामी 5 दिनों तक मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। रोहतांग सहित शिंकुला, बरालाचा, कुंजुम व सभी ऊंची चोटियों में सोमवार को दोपहर बाद बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। लगातार खराब मौसम ने लोगों की दिक्कतों बढ़ा दी है। वहीं, अटल टनल के दोनों छोर में भी हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। सिस्सू, गोंदला, दारचा में भी बर्फबारी हो रही है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मंगलवार को वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। 

गर्ज के साथ बरसेंगे मेघ, ओलावृष्टि की भी संभावना
मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को यैलो अलर्ट रहेगा और इस दौरान मैदानी, निचले व मध्यम पहाड़ियों पर गर्ज के साथ मेघ बरसेंगे और ओलावृष्टि की भी संभावना है। ओले पड़ने से फसलों को नुक्सान होने का अनुमान है, इसलिए ओलारोधी जाली और एंटी हेलगन का प्रयोग करें और संबंधित विभागों की एडवाइजरी को फॉलो करें। 

राज्य में 13 सड़कें प्रभावित
सोमवार को भी यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित कई जगहों में बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में भराड़ी में 7, पंडोह में 5, जोगिंद्रनगर में 4, पालमपुर में 3 और बिजाही में 2 सैंटीमीटर बारिश आंकी गई। ऊना में अधिकतम तापमान 27.2 जबकि केलांग में 0.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले 24 घंटों में सोमवार शाम 6 बजे तक राज्य में 13 सड़कें, 1 ट्रांसफार्मर और 3 पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं। संपर्क सड़कों में लाहौल-स्पीति में 5, कांगड़ा, कुल्लू व सिरमौर में 2-2, चम्बा व शिमला में 1-1 सड़क के अलावा चम्बा में 1 बिजली ट्रांसफार्मर, लाहौल-स्पीति में 2 और चम्बा में 1 पेयजल योजना ठप्प चल रही है। 

मार्च में भी 41 प्रतिशत कम बरसे मेघ
मौसम विज्ञान के अनुसार मार्च माह में सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जबकि 4 जिलों चम्बा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व किन्नौर में सूखे जैसे हालात रहे हैं। सिरमौर, बिलासपुर व सोलन में सामान्य से ज्यादा और कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, ऊना व शिमला जिलों में सामान्य बारिश हुई है। 

किन्नौर व लाहौल-स्पीति में लगेंगे 2 डॉप्लर राडार स्टेशन
प्रदेश सरकार शीघ्र ही दुर्गम जिलों किनौर और लाहौल-स्पीति जिलों में मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए 2 और डॉप्लर राडार स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है। इससे प्रदेश में शीघ्र ही मौसम पूर्वानुमान के लिए वैज्ञानिक डाटा की पूरी कवरेज होगी। चम्बा जिले के जोत और मंडी जिले के मुरारी देवी में हाल ही में 2 डॉप्लर राडार स्टेशन स्थापित किए गए हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News