Weather : हिमाचल में 3 दिन तक मौसम साफ, 29 मार्च को फिर यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 08:29 PM (IST)

गोंदला में 9 और केलांग में 3 सैंटीमीटर बर्फबारी, डल्हौजी में सर्वाधिक 81 मिलीमीटर बारिश दर्ज 
शिमला (संतोष):
हिमाचल प्रदेश में रविवार से 3 दिनों तक मौसम साफ रहने के उपरांत 29 मार्च से फिर खराब होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 मार्च को यैलो अलर्ट रहेगा और 30 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। फिलवक्त शनिवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व बारिश व मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। गोंदला में 9 और केलांग में 3 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई है, वहीं चम्बा जिला के डल्हौजी में 81, खीरी में 62, चुवाड़ी में 49, मैहरे में 43, नयनादेवी और गमरूर में 32, बंगाणा में 30, देहरा गोपीपुर में 27, अधर व पच्छाद में 26, जोगिंद्रनगर व गुलेर में 23, अंब व नगरोटा सूरियां में 20, गग्गल व सुजानपुर टिहरा में 19 मिलीलीटर वर्षा आंकी गई है। शनिवार को प्रदेश के पांवटा साहिब में अधिकतम 30 डिग्री तापमान रहा जबकि केलांग में -0.9 डिग्री न्यूनतम तापमान आंका गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का अफगानिस्तान व दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इससे 3 दिनों में मौसम शुष्क व एक-दो स्थानों पर मध्यम व हल्के दर्जे की बारिश होगी जबकि 29 मार्च को यैलो अलर्ट रहेगा। 

अधिकतम व न्यूनतम तापमान पर एक नजर
शिमला में 15.4, सुंदरनगर में 21.3, भुंतर में 15.4, कल्पा में 7.8, धर्मशाला में 17.0, नाहन में 21.9, केलांग में 1.3, सोलन में 21.0, मनाली में 8.8, कांगड़ा में 22.6, मंडी में 21.0, बिलासपुर में 24.2, हमीरपुर में 25.6, चंबा में 20.2, डल्हौजी में 8.7, जुब्बड़हट्टी में 19.3, कुफरी में 8.8, कुकुमसेरी में 4.9, नारकंडा में 9.7, रिकांगपिओ में 14.6, सेऊबाग में 10.7, धौलाकुंआ में 27.0 व बरठी में 24.5 डिग्री अधिकतम तापमान रहा  जबकि शिमला में 6.6, सुंदरनगर में 11.3, भुंतर में 9.9, कल्पा में 2.0, धर्मशाला में 9.2, ऊना 11.0, नाहन में 12.8, केलांग-0.9, पालमपुर में 9.0, सोलन में 9.5, मनाली में 4.8, कांगड़ा में 11.6, मंडी में 11.3, बिलासपुर में 14.0, हमीरपुर में 13.0, चम्बा में 11.1, डल्हौजी में 2.9, जुब्बड़हट्टी में 9.0, कुफरी में 3.8, कुकुमसेरी में 1.1, नारकंडा में 2.3, रिकांगपिओ में 5.3, सेओबाग में 8.5, धौलाकुंआ में 15.4 व बरठी 14.0 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। 

2 हाईवे सहित 15 सड़कें व 332 ट्रांसफार्मर बंद
राज्य में लगातार हो रही बारिशों के कारण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के तहत राज्य में 2 नैशनल हाईवे सहित 15 सड़कें बंद चल रही हैं जबकि 322 डीटीआर यानी बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प चल रहे हैं। लाहौल-स्पीति जिला में एक हाईवे व 7 संपर्क सड़कें बंद हैं। कुल्लू जिला के तहत एक हाईवे व एक सड़क बंद है। शिमला के डोडराक्वार उपमंडल के तहत 1, कांगड़ा के धर्मशाला व कांगड़ा उपमंडल के तहत 1-1 व चम्बा में उपमंडल पांगी के तहत 3 व सलूणी के तहत 1 सड़क बंद चल रही है। वहीं बिजली ट्रांसफार्मरों में सर्वाधिक 241 ऊना जिला में बंद हैं, जहां पर बंगाणा उपमंडल के तहत 159, अम्ब के तहत 70 व ऊना के तहत 12, जबकि सिरमौर जिला के तहत पांवटा साहिब उपमंडल के तहत 81 ट्रांसफार्मर ठप्प हैं। उधर,
 लाहौल-स्पीति जिला के तहत उपमंडल लाहौल में 3 व उदयपुर में 1 व चम्बा जिला के तहत उपमंडल भरमौर के अंतर्गत एक पेयजल योजना ठप्प है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News