हिमाचल में आगामी 2 दिनों तक फिर करवट लेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 06:05 PM (IST)

शिमला(तिलक राज): हिमाचल में आगामी दो दिन प्रदेश में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी लर दिया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यही नहीं विभाग ने नदी नालों के आसपास न जाने की हिदायत भी दी है। बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।
PunjabKesari

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में दो दिन भारी बारिश की संभावना है और इसको लेकर येलो अर्लट भी जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटो के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश हुई है और कसौली में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के चलते नदियों के जल स्तर भी बढ़ेगा। उन्होंने लोगो ओर पर्यटकों से नदियों के किनारे न जाने का आग्रह भी किया। साथ ही इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News