Chamba: चमेरा डैम-3 से 1 सितम्बर रात्रि 11 बजे छोड़ा जाएगा पानी
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 04:54 PM (IST)
 
            
            चम्बा (ब्यूरो): खड़ामुख स्थित चमेरा-3 बांध से 1 सितम्बर को रात्रि 11 बजे से 2 सितम्बर को सांय 6 बजे तक पानी का छोड़ा जाना प्रस्तावित है। जो बांध के जलाशय में होने वाले अतिरिक्त प्रवाह पर निर्भर होगा। चमेरा-3 पावर स्टेशन के प्रमुख अनिल ने बताया कि सिल्ट फ्लशिंग के दौरान खड़ामुख स्थित चमेरा-3 के डैम के दरवाजे खोलकर पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा जब तक नदी का फ्री फ्लो न आ जाए।
इस दौरान चमेरा-3 के डैम के निचले स्तर पर रावी नदी में पानी बढ़ने की आशंका है। खड़ामुख स्थित चमेरा-3 डैम के निचले स्तर पर रह रहे रिहायशी इलाकों के लोगों की सुरक्षा की दृष्टिगत पानी छोड़ने से पूर्व सायरन/हूटर बजाने के अलावा संबंधित क्षेत्र में गाड़ी के द्वारा प्रचार भी किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                            