भारी वर्षा से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा, नाथपा-झाखड़ी जलविद्युत परियोजना के गेट खोले
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 09:09 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल): भारी वर्षा के कारण सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है, ऐसे में नदी के आसपास क्षेत्रों में जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। सतलुज नदी के नाथपा डैम में पानी की मात्रा 1500 क्यूमैक्स मापी गई है, वहीं पानी बढ़ने के बाद नाथपा-झाखड़ी जलविद्युत परियोजना के गेट भी खोल दिए हैं। इसके अलावा सिल्ट की मात्रा भी करीब 1200 पीपीएम से अधिक मापी गई। इसके कारण परियोजना में बिजली उत्पादन भी बंद हो गया है। इसके कारण भी सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है, ऐसे में नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। नाथपा-झाखड़ी परियोजना के महाप्रबंधक रविंद्र रवि नेगी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ सिल्ट की मात्रा भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि सिल्ट की मात्रा बढऩे से परियोजना में बिजली का उत्पादन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सिल्ट की मात्रा सामान्य होने पर बिजली का उत्पादन शुरू किया जाएगा।
32 ग्रामीण सड़कें, 33 पेयजल योजनाएं व 30 बस रूट बाधित
उपमंडल रामपुर में भारी वर्षा व भूस्खलन से करीब 32 ग्रामीण सड़क मार्गों में यातायात बाधित हो गया है। इसके अलावा एचआरटीसी के करीब 30 बस रूट प्रभावित हुए हैं। 10 बसें भी सड़क मार्गों में फंस गई हैं। रामपुर के पंद्रहबीश, गौरा-मशनु, दरकाली, बाल्टीधार, खोलीघाट, ननखड़ी, आनी, करसोग, रोहड़ू, शरण, जरासी के सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने, भूस्खलन होने, डंगे के गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। भारी वर्षा से लोक निर्माण विभाग व एचआरटीसी रामपुर को करोड़ का नुक्सान हुआ है। आईपीएच विभाग की भारी वर्षा से करीब 33 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुईं। मुख्य पेयजल स्रोतों में सिल्ट की मात्रा बढ़ने से पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। स्टोरेज पानी से मुहैया करवाया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहरा गई। रामपुर बुशहर में पानी की आपूर्ति करना मुश्किल हो रहा है।
सड़क मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश : निशांत तोमर
उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि सतलुज नदी का पानी बढ़ गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। सड़क मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here