तापमान में बढ़ौतरी होने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 04:27 PM (IST)
नादौन (जैन): मौसम बदलते ही तापमान में बढ़ौतरी होने पर पहाड़ों में बर्फ पिघलनी शुरू हो गई है। बर्फ पिघलने से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। नादौन में बहने वाली ब्यास नदी के जल स्तर में भी बढ़ौतरी हुई है, जिसके चलते प्रशासन सतर्क हो गया है। एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने नदी का जल स्तर बढ़ने पर नदी किनारे काम करने वाले प्रवासियों व स्थानीय लोगों को नदी से दूर रहने को कहा है। एसडीएम ने कहा कि नदी में अचानक जल स्तर बढ़ जाने से कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि ब्यास नदी के किनारे बड़ी संख्या में लोग काम करके आजीविका कमाते हैं। वहीं कुछ प्रवासी नदी किनारे ही झुग्गी-झोंपड़ियों बनाकर रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए ब्यास नदी का किनारा सुरक्षित नहीं है, क्योंकि कभी भी जल स्तर बढ़ सकता है तथा उनके लिए नदी का पानी कहर बन सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी चौकस किया गया है तथा पुलिस कर्मियों से नदी के किनारों की गश्त करने को भी कहा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here