हमीरपुर में आफत की बारिश! नदी में फंसे 25 लोग, रेस्क्यू जारी, देखें खौफनाक वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:54 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जंगलबैरी में 25 लोग नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गए। यह घटना तब हुई जब वे सभी नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे और अचानक भारी बारिश के कारण पानी का बहाव तेज़ हो गया। 

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान नदियों और खड्डों के पास न जाएं और सावधानी बरतें। प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News