Hamirpur: ब्यास नदी में मिला नाबालिग लड़की का शव

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 10:00 PM (IST)

सुजानपुर (अश्वनी): सचूही कस्बे के पास ब्यास नदी में एक शव पानी पर तैरता हुआ मिला है। ग्राम पंचायत खनौली के प्रधान ने रविवार सुबह थाना सुजानपुर में सूचना दी कि एक शव पानी पर तैर रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राकेश धीमान की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को स्थानीय लोगों की सहायता से पानी से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि डैड बॉडी पूरी तरह से सड़-गल चुकी है। प्रथम दृष्टा से पता चला कि शव 12 से 15 वर्ष की नाबालिग लड़की का है जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि शव को पहचान के लिए राधाकृष्ण मैडीकल कॉलेज हमीरपुर के शव गृह में रखा गया है। इसके अलावा क्षेत्र के आसपास के थानों में शव मिलने की सूचना दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि लड़की किस क्षेत्र से संबंधित है और वह घर से कब गायब हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News