Alert! नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी, महाप्रबंधक ने लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 06:22 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, ऐसे में सतलुज नदी में पानी की मात्रा भी बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार इन दिनों नाथपा झाकड़ी परियोजना में मुरम्मत कार्य चल रहा है, ऐसे में कभी भी कुछ समय के लिए पानी छोड़ा जाएगा। इन दिनों लोग सतलुज नदी से रेत निकालने का कार्य करते हैं, ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। परियोजना के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि मुरम्मत कार्य के दौरान कभी भी कुछ समय के लिए पानी छोड़ा जा सकता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
माचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here