हिमाचल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी, सतर्क रहने के निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 06:03 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चूंकि हिमाचल की सीमाएं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ मिलती हैं, इसलिए राज्य सरकार ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

राज्य सरकार का सख्त रुख

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है, खासतौर पर उन इलाकों को जहां से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सीमाएं लगती हैं। गृह विभाग के सचिव ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान ने इस जानकारी की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को "कायराना हरकत" बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुखद घटना है। हम पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। हमारी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों और घायल लोगों के साथ हैं।” मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाई गई निगरानी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की सीमाएं जम्मू-कश्मीर के साथ लगती हैं, खासकर पांगी और किलाड़ क्षेत्र किश्तवाड़ के पास स्थित हैं। इन क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, लाहौल-स्पीति से होकर सरचु के रास्ते लद्दाख की सीमा लगती है। यह इलाका भी अब निगरानी के दायरे में है।

शिंकुला पास, जो लाहौल से होकर पदुम और फिर कारगिल की ओर जाता है, वहां भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस मार्ग पर सेना और पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

पर्यटकों को भी सतर्क रहने की सलाह

हिमाचल में इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही काफी होती है। ऐसे में प्रशासन ने आम जनता और पर्यटकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि सुरक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी को नजरअंदाज न करें और अफवाहों से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News