जोनल अस्पताल में हो रही पानी की बर्बादी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 09:44 AM (IST)

धर्मशाला : इन दिनों जिला मुख्यालय सहित जिला भर में पानी की किल्लत चली हुई है, वहीं दूसरी ओर कुछेक सरकारी संस्थानों में धड़ल्ले से पानी की बर्बादी की जा रही है। जोनल अस्पताल धर्मशाला में सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे अस्पताल परिसर में स्थापित बड़ा टैंक ओवरफ्लो हो रहा था। लोगों ने आई.पी.एच. के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब किसी आम नागरिक द्वारा पानी की बर्बादी की जाती है, तब कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

सरकारी विभाग पर बात आती है तो उक्त नीति बदल जाती है। उधर, इस संबंध में आई.पी.एच. विभाग के एस.डी.ओ. धर्मशाला विपिन कुमार ने बताया कि हमारा कार्य समय पर पानी छोड़ना है, टैंक भरे जाने पर इसे बंद करने की जिम्मेदारी जोनल अस्पताल प्रबंधन की है, वहीं जोनल अस्पताल धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अजय दत्ता का कहना है कि मामला उनके ध्यान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News