मनी लॉन्ड्रिंग केस में वीरभद्र सिंह की बढ़ी मुश्किलें, इस दिन तय होंगे आरोप

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 04:25 PM (IST)

शिमला: मनी लॉन्ड्रिंग केस में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वीरभद्र सहित मामले के 9 आरोपियों के खिलाफ 7 जनवरी को आरोप तय होंगे। सीबीआई की ओर से दिए गए सुबूतों के आधार पर दिल्ली की पटियाला हाउस में सोमवार को हुई सुनवाई में इस बात का खुलासा हुआ। उल्लेखनीय है कि सीबीआई के अलावा ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। वीरभद्र सिंह व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 2009 व 2011 के बीच उनकी आय से अधिक 6.1 करोड़ रुपए की अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप हैं। इस दौरान वीरभद्र सिंह यूपीए की केंद्र सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News