Una: ग्रामीणों ने खेत में ऐसा काम करते रंगे हाथों पकड़ा युवक, पहले जमकर की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 06:38 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के गांव नंदपुर में ग्रामीणों ने एक युवक को ट्यूबवैल की मोटर चोरी करने के प्रयास में रंगे हाथों पकड़ लिया। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी इस वारदात को अंजाम दे रहा था। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण साइकिल पर खेतों की ओर से गुजर रहा था। उसने देखा कि एक ट्यूबवैल के पास कोई अनजान व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। शक होने पर उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कई ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ दूर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। बाद में ग्रामीणों ने अम्ब पुलिस को सूचित किया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए पैसे जुटाने के मकसद से चोरी करता है। उसने बताया कि पहले वह घर का सामान बेचता था, लेकिन अब उसने बाहर चोरी करना शुरू कर दिया था।

थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी चोर गिरोह का सदस्य है या अकेले ही वारदातों को अंजाम देता था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News