विक्रमादित्य सिंह की दिल्ली में राजीव शुक्ला से मुलाकात, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 11:05 PM (IST)

शिमला (योगराज): कांग्रेस महासचिव और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह की दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात हुई है जिसके बाद सियासी गलियारों का बाजार गर्म है। विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस हाईकमान प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि विक्रमादित्य सिंह की यह मुलाकात शिमला में हुई कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश रैली के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है और आक्रोश रैली में भी सभी कांग्रेस नेताओं ने वीरभद्र सिंह के सहारे 2022 के चुनाव में उतरने का ऐलान किया है और वीरभद्र सिंह खुद भी कह चुके हैं कि वह चुनाव मैदान में उतरेंगे लेकिन वे अब नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में विक्रमादित्य सिंह की हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से हुई मुलाकात के कई मायने निकल कर सामने आ रहे हैं।

हालांकि विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक में पोस्ट कर मुलाकात को लेकर कहा है कि राजीव शुक्ला से आगामी नगर निगम, लोकसभा/विधानसभा उपचुनाव व अन्य मसलों पर चर्चा की। उन्हें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का निवेदन किया गया है क्योंकि पार्टी जब तक जमीनी स्तर पर मजबूत नहीं होगी तब तक चुनाव में अच्छे नतीजे आना मुश्किल है, हमें जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को महत्व, तवज्जो और जिम्मेदारी देने की आवश्यकता है, वही जीत का एक मात्र जरिया हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News