15 दिन चुनाव क्षेत्र के दौरे पर रहता हूं: विक्रमादित्य

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 01:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह 15 दिन अपने चुनाव क्षेत्र के दौरे पर रहते हैं ताकि लोगों की समस्याओं का निवारण हो सके। उन्होंने यह बात पाहल पंचायत में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उनके पिता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिमला ग्रामीण से विधायक थे। उन्होंने कहा कि वह शिमला ग्रामीण के लोगों के आशीर्वाद से विधायक बने हैं। उन्होंने आह्वान किया कि वह क्षेत्र के विकास और किसी भी समस्या के लिए उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News