Bilaspur: कल विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 02:44 PM (IST)

भराड़ी, (ब्यूरो): 11 के.वी. एच.टी. लाइन नसवाल- ङगांर फीडर की मुरम्मत व लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की काट- छांट करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते विद्युत अनुभाग दधोल, डगांर, बद्वाघाट के अंतर्गत आने वाले गांव बवैली, कलोह, निहारी, सेउ, छिंजियार, देहलवीं, केट, बाह, जरोड़ा, लेठवीं, छन्दोह, डंगार, हरितल्यागंर, भदसी, चोखणा व आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेंगी।

यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर-2 घुमारवीं इंजीनियर विवेकानंद ने दी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News