Chamba: कल इन क्षेत्रों में बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 02:41 PM (IST)
चुवाड़ी, (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल चुवाड़ी के तहत 33 के. वी. सब स्टेशन के जरूरी रखरखाव व मुरम्मत कार्य के चलते 26 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक या कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. रणजीत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि उपमंडल के सभी फीडर जैसे चुवाड़ी, होबार, लाहरू, मलुंडा, रायपुर के अंतर्गत आने वाले गांव चुवाड़ी, लनोह, होबार, लाहरू, रायपुर, कूट, जोत, जाजड़ी, केलन, साहला, बारला, गोधरा, मनुहता, कामन, गाहर व साड़ल आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सब स्टेशन का शटडाऊन मौसम की अनुकूल परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here