Solan: 8 जनवरी को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 04:55 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी, 2025 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के सहायक अभियन्ता विमल अत्री ने दी।
उन्होंने कहा कि 08 जनवरी, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक शिशु पार्क के आसपास के क्षेत्र, टैंक रोड, शिल्ली रोड, छात्र विद्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि उक्त निर्धारित समय तथा तिथि में खराब मौसम अथवा अन्य अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया जा सकता है।