हमीरपुर में कर्फ्यू के बीच प्रवासी युवकों से मारपीट, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 04:52 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर के नालटी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय युवकों के द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियों में कुछ युवक एक घर के आसपास प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे है। वहीं कर्फ्यू के दौरान इस तरह हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। हमीरपुर अर्जित सेन ने कहा कि नालटी के पास से कुछ लोगों के झगड़ा करने की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की है।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद दोनों पार्टियों में राजीनामा हो गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह वायरल हुआ है। जिसका संज्ञान लेकर वीडियो की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति फेक वीडियो या न्यूज वायरल न करें ताकि करर्फू का उल्लघंन न हो सके। वही धारा 188 के उल्लंघन के मुद्दे पर एसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि क्या लोग मारपीट के बाद एकत्रित हुए है या मारपीट करने। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News